नागपुर

Published: Nov 15, 2023 01:16 AM IST

LeopardNagpur News: 'लेपर्ड सफारी' में घुसा तेंदुआ, गोरेवाड़ा जू में हुई घटना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

नागपुर. पश्चिम नागपुर स्थित गोरेवाड़ा में एक बार फिर तेंदुओं का आतंक देखने को मिला है. मंगलवार की दोपहर एक जंगली तेंदुआ गोरेवाड़ा जू की लेपर्ड सफारी में घुस गया. इससे तनाव का माहौल बन गया.

सिटी के बालासाहेब ठाकरे गोरेवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय जू में पर्यटक मांसाहारी और विविध शाकाहारी जंगली जीवों के दर्शन के लिए सफारी करने आते हैं. इसके लिए जानवरों के अलग अलग बाडे बनाए गए हैं. इनमें तेंदुआ, बाघ, भालू और शाकाहारी जानवरों के बाड़े शामिल है.

गोरेवाड़ा जंगल क्षेत्र में कुछ तेंदुए मौजूद है. गत महिनों गोरेवाड़ा बस्ती एवं फ्रेंड्स कॉलोनी में तेंदुए देखे जाने के घटनाएं हो चुकी है. मंगलवार की दोपहर एक जंगली तेंदुआ गोरेवाड़ा जू की लेपर्ड सफारी में बाड़ा फान कर घुस गया. बाड़े की लंबाई अधिक होने के बावजूद तेंदुए द्वारा इसे फान लेने से चिंता का विषय बन गया है. अधिकारियों ने जंगली तेंदुए के प्रवेश की पुष्टि की है और जल्द ही पकड़ने का अभियान शुरू करने की सूचना दी है.