नागपुर

Published: Mar 07, 2021 02:54 AM IST

कोरोना संक्रमणलॉकडाउन में खुली शराब की दूकान, 300 लोगों की लगी थी लाइन, मामला दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के दौरान शहर में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखा गया है. ऐसे में शराब की दूकानों पर भी बंदी है. लेकिन सुयोगनगर चौक स्थित प्रणय वाइन शॉप खुली थी. दूकान के सामने करीब 300 लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी. ऐसे में अजनी पुलिस ने संचालक टिमकी निवासी शैलेन्द्र जायस्वाल (51) और मैनेजर झिंगाबाई टाकली निवासी विश्वास जयवंतराव कुहीटे के खिलाफ मामला दर्ज किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बंदी के दौरान अजनी पुलिस टीम गश्त पर थी. इस दौरान सुयोगनगर में टीवीएस शोरूम के पास गश्ती दल को एक जगह लोगों का जमावड़ा दिखा. पता चला कि यहां प्रणय वाइन शॉप में शराब की बिक्री की जा रही है. दूकान के सामने शराब खरीदने के लिए लाइन लगी थी. पुलिस ने तुरंत ही वाइन शॉप सील कर दिया और संचालक शैलेष जायस्वाल व मैनेजर विश्वास कुहीटे के खिलाफ आईपीसी समेत महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.