नागपुर

Published: Dec 01, 2023 11:22 AM IST

Maharashtra Winter Sessionविधानसभा शीत सत्र: दोनों सदनों में ध्यानाकर्षण की बाढ, जानें कैसे होगा पूरा कामकाज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर: विधायकों (MLAs) द्वारा अपने क्षेत्र की विविध समस्याओं और प्रश्नों को रखने के लिए ध्यानाकर्षण, तारांकित प्रश्नों का उपयोग हथियार की तरह किया जाता है। जानकारी के अनुसार, 7 दिसंबर से शुरू होने वाले शीत सत्र के लिए इस बार विधानसभा (Maharashtra Winter Session) में 7,414 और विधान परिषद में लगभग 1,807 तारांकित प्रश्न रखे गए हैं।

ध्यानाकर्षण प्रस्तावों को गुरुवार से ही स्वीकार करना शुरू किया गया है और पहले ही दिन इसकी बाढ़ सी आ गई। विधानसभा के लिए 1,064 और विधान परिषद के लिए 254 ध्यानाकर्षण पहले ही दिन पेश होने की जानकारी मिली है। वहीं आधा घंटा चर्चा के लिए 95 प्रस्ताव और 263 अशासकीय प्रस्ताव भी रखे गए हैं। 

कामकाज में लगा अमला

1,064– ध्यानाकर्षण

7,414– तारांकित प्रश्न विधानसभा के लिए

254– ध्यानाकर्षण

1,807– तारांकित प्रश्न विधान परिषद के लिए

95– आधा घंटा चर्चा के प्रस्ताव

263-अशासकीय प्रस्ताव