नागपुर

Published: Feb 26, 2023 02:05 AM IST

Illegal drugमेयो : अवैध दवाई बिक्री मामले की हो जांच

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. इंदिरा गांधी शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में मरीजों को अवैध तरीके से दवाई बेचने संबंधी मामले में डॉक्टरों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता ज्वाला धोटे ने की. जांच नहीं होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

उन्होंने बताया कि मेयो के सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में एक औषधि विक्रेता द्वारा किये गये स्टिंग ऑपरेशन में अवैध तरीके से दवाई की बिक्री शुरू होने का खुलासा हुआ. इसमें तहसील पुलिस ने दोनों विक्रेताओं को गिरफ्तार किया था. जिला औषध विक्रेता संगठन की ओर से आयोजित पत्र परिषद में धोटे ने बताया कि गरीबों को लूटने का गोरखधंधा मेयो के डॉक्टर व नर्सों की मदद से हो रहा है.

यह बेहद गंभीर मामला है. अस्पताल के भीतर अवैध तरीके से दवाई बेचने का किसी को भी अधिकार नहीं है. जब विक्रेता को पकड़ा गया तो उसमें यह पाया गया कुछ दवाइयां एक्सपायरी भी मिली थी. इसके बावजूद एफडीए ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस पूरे मामले की विस्तृत जांच करने की मांग की गई.