नागपुर

Published: Jul 27, 2022 01:57 AM IST

MCOCAहिरणवार गैंग पर लगा मोका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. शंकरनगर चौक पर स्थित पेट्रोल पंप पर शाहरोज उर्फ सोनू इजाज खान (40) की हत्या के मामले में पकड़ी गई सूरज उर्फ संदीप हिरणवार गैंग पर पुलिस ने मोका लगा दिया. 13 जुलाई की रात गाड़ी का कट लगने को लेकर आरोपियों का शाहरोज से विवाद हुआ था. आरोपियों ने पेट्रोल पंप में ही शाहरोज के साथ मारपीट शुरू कर दी. सीमेंट के गट्टू से मार-मार कर शाहरोज को मौत के घाट उतार दिया.

इस दौरान आरोपियों ने अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की. सांसद बालू धानोरकर के भतीजे प्रतीक धानोरकर की सोने की चेन भी छीन ली. इस मामले में पुलिस ने हिरणवार सहित मारोती वरठी, नागो धुर्वे, संजय मरसकोल्हे, आकाश मसराम, ऋषभ वानखेड़े और अक्षय भलावी को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है. इसमें कुछ संगठित रूप से अपराध करने की श्रेणी में आते हैं.

प्रकरणों को देखते हुए डीसीपी लोहित मतानी ने आरोपियों के खिलाफ मोका लगाने का प्रस्ताव आला अधिकारियों को भेजा. मंगलवार को पुलिस ने उनके खिलाफ मोका की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. न्यायालय ने आरोपियों को 1 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए है.