नागपुर

Published: Sep 28, 2020 02:20 AM IST

नागपुरमनचाही ट्रेन में पार्सल भेज सकेंगे व्यापारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. रेलवे ने राजस्व बढ़ाने पसंदीदा गाड़ी में पार्सल की एडवांस बुकिंग स्कीम शुरू की है. इसके तहत व्यापारी मनपसंद ट्रेनों के एसएलआर कोच में पार्सल की एडवांस बुकिंग कर माल को गंतव्य तक भेज सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना के इस कठिन संकमणकाल में खाद्यान्न, कोयला, दूध, सब्जियों की आपूर्ति रेलवे सुनिश्चित करता रहा है. साथ ही रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति के लिए पार्सल एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन निर्बाध रूप से जारी है. रेलवे के जरिये माल और पार्सल यातायात को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं.

120 दिन पहले बुकिंग
रेलवे द्वारा पार्सल यातायात से जुड़े व्यापारियों के लिए विशेष सुविधा दी जा रही है. खास बात है कि उक्त एडवांस बुकिंग स्कीम में यात्री मनचाही ट्रेन के साथ ही 120 दिन पहले बुकिंग करने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है. मनचाही ट्रेन सुविधा के तहत पार्सल व्यापारी अपना सामान भेजने के लिए स्पेशल यात्री गाड़ियों के एसएलआर और पार्सल एक्सप्रेस गाड़ियों में उपलब्ध स्थान की एडवांस बुकिंग करा सकते हैं. इस सुविधा के तहत व्यापारी जिस गाड़ी से अपना सामान भेजना चाहेंगे, उसी गाड़ी से उनका सामान भेजा जाएगा. इससे व्यापारियों के सामान का परिवहन समय से और सुरक्षित हो सकेगा. इस सुविधा के तहत पार्सल वैन भी बुक किए जा सकते हैं.