नागपुर

Published: Sep 27, 2021 03:04 AM IST

Theftमोबाइल चोर को धर दबोचा, RPF ने की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशन के स्लीपर वेटिंग हॉल से मोबाइल चुराने वाले चोर को धर दबोचा गया. उसके पास से चोरी के 14,000 रुपये का मोबाइल भी बरामद किया गया. आरोपी का नाम जवाहरनगर, अकोला निवासी प्रथमेश जगदीश ईश्वरकर (19) बताया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नाइट ड्यूटी के दौरान रात करीब 3.40 बजे आरपीएफ जवान श्याम झाड़ोकर को सीसीटीवी कैमरों में प्रथमेश स्टेशन परिसर में संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई दिया. इस दौरान टोपराम रहंगडाले भी सीसीटीवी यूनिट में तैनात थे. शक बढ़ने पर झाड़ोकर, राजू खोपरागड़े और संजय खंडारे ने प्रथमेश को पकड़कर थाने ले आये. तलाशी लेने पर उसके पास एक महंगा मोबाइल मिला.

पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. कड़ाई से पूछने पर उसने चोरी की कबूली दी. उसने बताया कि यह मोबाइल उसने स्लीपर वेटिंग हॉल से चुराया है. प्रथमेश को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही के सुपुर्द कर दिया गया. यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडेय और पीआई आरएल मीना के मार्गदर्शन में की गई.