नागपुर

Published: Jun 01, 2023 05:00 AM IST

RTMNU Exams9 दिन में ही मिले 200 से ज्यादा नकलची, विवि के उड़न दस्तों की सक्रियता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
file photo

नागपुर. आरटीएम नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा ग्रीष्म सत्र की परीक्षाएं ली जा रही हैं. परीक्षा की शुरुआत 22 मई से हुई है. अब तक 200 से अधिक नकल के मामले सामने आण हैं, जबकि पिछले वर्ष ग्रीष्म सत्र की परीक्षा की पूरी अवधि में कुल 200 नकलची मिले थे. इस बार विवि द्वारा कॉलेजों में परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा से पहले विवि ने इस बार योग्य नियोजन किया है.

केंद्रों पर भेंट देने, व्यवस्था का निरीक्षण और नकलचियों को पकड़ने के लिए उड़न दस्ते बनाए हैं. उड़न दस्ते पहले ही दिन से सक्रिय हो गए हैं. विवि ने परीक्षा के लिए कुल 137 केंद्र बनाए हैं. सभी उड़न दस्तों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही 2 शिफ्ट में परीक्षा होने से सभी उड़न दस्तों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है.

परीक्षा भवन से सभी परीक्षाओं और केंद्रों पर नजर रखी जा रही है. परीक्षा खत्म होने के बाद उड़न दस्ते परीक्षा मंडल संचालक को रिपोर्ट कर रहे हैं. परीक्षाएं जुलाई तक चलेंगी. इस हालत में लग रहा है कि इस बार नकलचियों का आंकड़ा 500 तक पहुंच सकता है.