नागपुर

Published: Oct 26, 2021 02:27 AM IST

Cricket bookiesशहर से बाहर भागे अधिकांश क्रिकेट बुकी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. टी20 विश्वकप को लेकर सट्टा बाजार गरम होने के कारण पुलिस विभाग ने क्रिकेट बुकियों पर लगाम कसने के लिए नई योजना बनाई. मैच शुरू होने से पहले ही क्रिकेट बुकियों को थाने और कार्यालय ला लिया गया. पुलिस विभाग की सक्रियता को देखते हुए सभी बड़े क्रिकेट बुकी शहर से बाहर भाग निकले हैं. कोई गोवा तो कोई अन्य जिलों में जाकर बुक चला रहे हैं.

रविवार को सीपी अमितेश कुमार के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने सभी क्रिकेट बुकियों के घर और कार्यालय पर दबिश दी. जांच में पता चला कि जरीपटका का चर्चित पंकज कड़ी समोसा वाला अकोला में है. उसके अलावा सोनू और बंटी पुनियानी भी अकोला में होने की जानकारी पुलिस को मिली. इसके अलावा सिराज, जीतू बरिल के बांद्रा मुंबई और अर्जुन राजपूत के खार में होने की पुष्टि हुई.

पुलिस ने पीयूष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अशोक गुप्ता और सोनू चहांदे सहित 6 बुकियों को क्राइम ब्रांच के कार्यालय में बैठाए रखा. सीपी ने बताया कि हम बुकियों को शहर में सट्टा बाजार नहीं चलाने देंगे. हर मैच के पहले सभी को थाने बुलाया जाएगा.