नागपुर

Published: Jul 09, 2020 10:54 AM IST

नवभारत Vibes नवभारत Vibes में आज शाम 6 बजे मिलिए संतोष वसंत केलकर से....

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। कोरोना के चलते कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में वृत्तीय क्षेत्रों में किस तरह के बदल हो सकते है। इस बारे में जानने के लिए नवभारत की ओर से  Vibes ‘सीरिज़ ऑफ़ वेबिनार्स’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आज यानी 9 जुलाई को हमारे साथ संतोष वसंत केलकर ( चेयरमैन जनकल्याण सहकारी बैंक लिमिटेड) मौजूद होंगे। वे शाम 6 बजे नवभारत के फेसबुक पेज (https://www.facebook.com/enavabharat) पर लाइव रहेंगे। “कोविड-19″ : वृत्तीय क्षेत्र में चुनौतियाँ और सह.सहकारी बैंको पर प्रभाव इस विषय पर हमसे चर्चा करेंगे। तो आइये जानते हैं संतोष वसंत केलकर के बारे में कुछ खास बाते।

संतोष वसंत केलकर पिछले 12 वर्षों से जनकल्याण सहकारी बैंक लिमिटेड के संस्थापक रहे हैं। हालही में उन्हें बैंक बोर्ड के नए निदेशक अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। शिक्षा के दौरान उन्होंने कॉमर्स में (वाणिज्य) स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद चार्टर्ड एकाउंटेंट(Chartered Accountant)  का पद प्राप्त किया। साल 1996 में ऑडिट के साथ उन्होंने बैंक क्षेत्र में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया था। संतोष वसंत केलकर अपने कॉलेज के दिनों में ABVP के एक सक्रिय सदस्य रहे हैं और 1987 के दौरान उन्हें विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में चुना गया था। साथ ही उन्हें भारतीय जनता पार्टी (उत्तर मध्य मुंबई) के जिला महासचिव के रूप में कई जिम्मेदार पदों पर चुना गया है।