नागपुर

Published: Dec 30, 2023 12:20 AM IST

New Year PartyNagpur News: सुबह 5 बजे तक चलेगी न्यू ईयर पार्टी, CP ने कहा- ड्रंकन ड्राइव पर रहेगी कड़ी नजर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

नागपुर. रविवार, 31 दिसंबर की रात को मनाई जाने वाली न्यू पार्टियों के लिए शहर पुलिस ने भी कमर कस ली है. इस बार शहरवासी नये साल में सुबह 5 बजे तक पार्टी मना सकेंगे. हालांकि शराब परोसने, ड्रंकन ड्राइव समेत कई मामलों में नागरिकों और पार्टी आयोजकों सावधानी बरतने के सख्त निर्देश जारी किये गये हैं. यह जानकारी शुक्रवार को शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने दी. इस दौरान सभी जोन के पुलिस उपायुक्त समेत सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

लिकर लाइसेंस-परिमशन जरूरी

पुलिस भवन में उन्होंने बताया कि इंडोर और आउटडोर पार्टियों में केवल लाइसेंसधारी या वनडे परमिट वालों को ही शराब परोसने की अनुमित होगी. आउटडोर पार्टियों में केवल रात को 12 बजे तक ही डीजे बजाया जा सकेगा. हालांकि पार्टी सुबह 5 बजे जारी रखी जा सकेगी. इसके अलावा जिन ढाबे, गार्डन रेस्टोरेंट या लॉन पर आयेाजित पार्टियों के लिए लिकर लाइसेंस नहीं होने पर भी शराब परोसते पाये जाने पर कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. आयोजन स्थल के भीतर महिलाओं और नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था आयोजकों की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कहा कि हम किसी पार्टी में जबरदस्ती नहीं घूसेंगे लेकिन किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति होने पर हम कड़े एक्शन का तैयार है. 

ड्रंकन ड्राइव : कड़ी नाकाबंदी, डिस्पोजल ब्लोपाइप, बॉडी कैमरा

महिलाओं की सुरक्षा पर कड़े निर्देश