नागपुर

Published: Dec 29, 2022 11:23 PM IST

Pension Scam Caseपेंशन घोटाला मामले में नेवारे निलंबित, ZP सीईओ शर्मा ने दी जानकारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नागपुर. जिला परिषद सीईओ सौम्या शर्मा ने जानकारी दी कि पेंशन घोटाला करने की आरोपी पंचायत समिति पारशिवनी की कनिष्ठ सहायक सरिता नेवारे को 28 अक्टूबर को ही निलंबित कर दिया गया है. नेवारे ने मृतक सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन की रकम उनके बैंक खातों में छेड़छाड़ कर अपने, अपने पति व अन्य रिश्तेदारों व मित्रों के खाते में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया था. उन्होंने बताया कि मामले का खुलासा होने के बाद विभागीय जांच करवाई गई और तीन सदस्यीय समिति की भी गठित की गई थी.

समिति की रिपोर्ट में आरोपी को दोषी पाया गया. उसके खिलाफ पारशिवनी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई. मामले की जांच पुलिस की ईओडब्ल्यू ब्रांच कर रही है. नेवारे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे जमानत भी नहीं मिली है. मामले की विभागीय जांच भी शुरू की गई है. साथ ही तत्कालीन संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है.