नागपुर

Published: Dec 24, 2020 03:00 AM IST

नागपुरधारा 144 के साथ नाइट कर्फ्यू, 17 लोगों पर की गई कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू की घोषणा किए जाने के बावजूद मंगलवार की रात सड़कों पर निकले 17 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. हालांकि बुधवार को मुख्य सचिव द्वारा बदलाव के साथ नया अध्यादेश जारी किए. नाइट कर्फ्यू को धारा 144 के साथ लागू किया गया है. इससे साफ है कि कर्फ्यू केवल नाम के लिए है.

सरकार का आदेश आते ही पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने शहर में तगड़ा बंदोबस्त तैनात कर दिया. मंगलवार की रात कलमना थाना क्षेत्र में 6 लोगों को अकारण बाहर घूमते पकड़ा गया. जरीपटका, सदर, तहसील और बेलतरोड़ी थाना क्षेत्र में प्रति 2 और नंदनवन, सीताबर्डी व धंतोली में 1-1 कार्रवाई की गई. अब नए आदेश के अनुसार राज्यभर में धारा 144 लागू की गई है. जिसमें रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक 5 और 5 से ज्यादा लोग एक स्थान पर जमा नहीं हो सकते.