नागपुर

Published: Sep 26, 2020 01:40 AM IST

नागपुरमनपा ने मांगे 500 करोड़

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. सिटी में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और विकास कार्यों को गति देने के लिए मनपा के स्थायी समिति सभापति पिंटू झलके ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से 500 करोड़ रुपये के विशेष अनुदान की मांग की है. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते संपूर्ण राज्य सहित नागपुर में सभी विकास कार्य रुक गए हैं.

स्वास्थ्य सेवाओं को ही मजबूत करने सक्षम बनाने पर मनपा द्वारा जोर दिया जा रहा है. कोविड के चलते मनपा के आय के स्रोत पर भी विपरीत परिणाम पड़ा है. इसलिए राज्य सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपये का विशेष अनुदान दिया जाए.

टैक्स वसूली पर असर
कोरोना के चलते मनपा की आर्थिक स्थिति भी लड़खड़ा गई है. पानी कर, सम्पत्ति कर व अन्य स्रोत से आय पर काफी असर पड़ा है जिससे विकास कार्य थम गए हैं. नागपुर राज्य की उपराजधानी है. यहां अत्याधुनिक हास्पिटल के निर्माण और विकास कार्यों को गति देने के लिए राज्य सरकार की ओर से 500 करोड़ का आर्थिक पैकेज देकर सीएम विकास का रास्ता साफ करें.