नागपुर

Published: Jun 08, 2021 01:36 AM IST

Vaccinationवैक्सीनेशन पर मनपा की उदासीनता, नहीं कर पा रही अन्य की बराबरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

नागपुर. केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार उपलब्ध हो रही वैक्सीन के आधार पर शहर में वैक्सीनेशन अभियान चलाए जाने का दावा भले ही नागपुर महानगर पालिका की ओर से किया जा रहा हों, लेकिन इस अभियान को लेकर उदासीनता होने के कई उदाहरण उजागर हो रहे हैं. जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ब वर्ग की महानगर पालिकाओं में 18 प्लस का भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है. किंतु नागपुर महानगर पालिका में 18 प्लस को केवल दूसरा डोज ही उपलब्ध कराया जा रहा है. माना जा रहा है कि शहर में 12 लाख के करीब 18 प्लस युवाओं की संख्या है. यदि इसी तरह वैक्सीनेशन अभियान जारी रहा तो इस वर्ष के अंत तक किस तरह से पूरा वैक्सीनेशन होगा. यह दूर की कौड़ी साबित होते दिखाई दे रही है. इसके अलावा कुछ महानगर पालिकाओं में ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन भी स्वीकार किया जा रहा है. जबकि यहां पर 18 प्लस को दूसरा डोज पाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अनिवार्यता लागू की गई है.

अभिनव योजना का बंटाढार

मनपा की ओर से अभिनव योजना के नाम पर ड्राइव इन वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया. जिसके लिए शहर के 2 बड़े मॉल को चिन्हांकित किया गया. माना जा रहा था कि इन दोनों मॉल में अभियान की सफलता के बाद अन्य जगहों पर भी इसे लागू किया जाएगा. किंतु अभिनव योजना का पूरी तरह बंटाढार हो गया. इसका अंदाजा भी इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को इस अभियान के तहत ट्रिलियम मॉल में केवल 7 लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकी. जिसमें 6 लोगों को पहला डोज जबकि केवल 1 व्यक्ति को दूसरा डोज दिया गया. इसी तरह ग्लोकल मॉल में भी केवल 11 लोगों को टीका लगाया गया. जिसमें पहला डोज 6 तथा दूसरा डोज 5 लोगों को दिया गया. दोनों जगहों पर सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक ड्राइव इन वैक्सीनेशन अभियान जारी रखा गया. भले ही प्रतिसाद न हो लेकिन इसे बदस्तूर जारी रखने का निर्णय मनपा की ओर से लिया गया है.

45 प्लस को कोविशील्ड के दोनों डोज

अति. आयुक्त राम जोशी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार 45 प्लस को कोविशील्ड का पहला और दूसरा डोज भी दिया जा रहा है. जिसके लिए कोविशील्ड मनपा के प्रत्येक केंद्र पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नए निर्देशों के अनुसार जिन लोगों को कोविशील्ड का पहला डोज 12 सप्ताह पूर्व लगा है, उन्हें दूसरा डोज दिया जाएगा. मेडिकल अस्पताल, इंदोरा चौक स्थित आम्बेडकर अस्पताल और महल रोग निदान केंद्र पर 45 प्लस को कोवैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा रहा है. जबकि आम्बेडकर अस्पताल छोड़ अन्य  2 केंद्रों पर 18 प्लस को भी कोवैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा रहा है. 

इस तरह रहा वैक्सीनेशन

पहला डोज 

स्वास्थ्य सेवक            45,724

फ्रंट लाइन वर्कर 53,065

18 प्लस (केवल विदेश जानेवाले छात्रों को)

45 प्लस उम्र के 1,38,149

45 प्लस कोमोरबिड 84,027

60 प्लस सभी लोग 1,78,374

पहला डोज – कुल 5,19,278

 दूसरा डोज 

स्वास्थ्य सेवक           23,632

फ्रंट लाइन वर्कर 20,081

18 प्लस उम्र के 1,604

45 प्लस उम्र के 30,584

45 प्लस कोमार्बिड 19,016

60 प्लस सभी 75,283

दूसरा डोज   कुल 1,70,200