नागपुर

Published: Oct 12, 2020 02:35 AM IST

कोरोना महामारीपाजिटिव की संख्या हो रही कम, रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. डाक्टरों ने 15 अक्टूबर तक कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होने की आशा जताई थी. वह सही साबित हो रही है. डाक्टरों का गणित बिल्कुल सही हो रहा है. सिटी सहित जिले में रोज ही कोरोना पाजिटिव की संख्या में तेजी से कमी आ रही है और मरने वालों की संख्या भी नियंत्रित होने लगी है.

सण्डे को जिले में 482 नये पाजिटिव मरीज मिले जिसमें 337 सिटी के, 139 जिले के ग्रामीण भागों के और 6 जिले के बाहर के हैं. वहीं 23 की मौत हुई जिसमें सिटी के 10, ग्रामीण भागों के 7 और जिले के बाहर के 6 का समावेश है.

अब जिले में कुल पाजिटिव की संख्या 86,572 हो गई है वहीं मरने वालों का आंकड़ा 2790 पर पहुंच गया है. पाजिटिव व मौतों की संख्या कम होने से प्रशासन भी राहत महसूस कर रहा है. लेकिन डाक्टरों का कहना है कि कोरोना की चेन ब्रेक नहीं हुई. भले ही यह कमजोर हुई हो लेकिन अभी भी कोविड-19 से बचने के लिए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है.

एक्टिव केस भी कम हुए

जिले में एक्टिव केस भी काफी कम हो गए हैं. सण्डे को मिले आंकड़ों के अनुसार, जिले में अब 8138 एक्टिव केस हैं जिसमें 5354 शहर के और 2784 जिले के ग्रामीण भागों से हैं. सण्डे को विविध पैथालाजी लैब्स में 5959 नमूनों की जांच की गई जिसमें से केवल 482 ही पाजिटिव पाए गए. कोरोना की तीव्रता कम होने से सिटी में अब लोगों की दिनचर्या भी सामान्य होती जा रही है. अब तक 86572 संक्रमितों में से कुल 75644 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. सण्डे को भी 927 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे. अब तो रिकवरी रेट भी बढ़ गया है. एक समय स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत 60-65 फीसदी पर उतर गया था लेकिन अब यह 87.37 प्रतिशत हो गया है. इससे डाक्टरों में भी उत्साह है. 

86,572 कुल संक्रमित

75,644 अब तक हुए स्वस्थ

2790 अब तक मौतें

482 रविवार को पाजिटिव