नागपुर

Published: Oct 13, 2023 01:08 AM IST

Fraudअंजान लिंक को क्लिक करना युवक को पड़ा भारी, गवां बैठा 21 लाख

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. अंजान लिंक को क्लिक करना युवक को भारी पड़ गया. 1-1 लाख कर पीड़ित के खाते से अज्ञात आरोपियों ने कुल 21 लाख रुपये ऑनलाइन उड़ा लिए. गली नंबर 7, महेंद्र नगर निवासी अक्षय रविंद्र काले (25) ने पुलिस से शिकायत की.

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया. पीड़ित की शिवाजी चौक, महाल में फार्मेसी है. घटना वाले दिन वह अपनी दूकान पर था. इस दौरान उसके मोबाइल पर ग्रीन लिंक का टेक्स्ट  मैसेज आया. पीड़ित ने लिंक को क्लिक किया. क्लिक करते ही मोबाइल में ऐनी डेस्क नामक एप डाउनलोड हो गया.

अक्षय ने नजरअंदाज कर मैसेज डिलीट कर दिया. कुछ ही देर में पीड़ित के मोबाइल पर 1,00,000 रुपये खाते से कटने के मैसेज आने लगे. करीब 10 मिनट में अज्ञात आरोपी ने पीड़ित के खाते से कुल 21,00,000 रुपये उड़ा लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.