नागपुर

Published: Nov 13, 2022 12:51 AM IST

Fraudसुपारी व्यवसाय के नाम पर ऑनलाइन ठगी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

नागपुर. पारडी थाना क्षेत्र में सुपारी व्यवसाय के नाम पर 42,997 रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार बालाजीनगर, पारडी निवासी अशरफ अली अजहर अली (41) भरतवाड़ा में चाय की टपरी चलाते हैं. उन्होंने सुपारी का व्यवसाय भी शुरू करने की योजना बनाई. इसके लिए उन्होंने सर्च इंजन गूगल इंडिया पर खोजबीन शुरू की. कुछ दिन बाद उन्हें किसी रिहनो असम एंड सप्लाई नाम की कंपनी से कॉल आया जिसका मोबाइल नंबर 9395183307 था.

अज्ञात व्यक्ति ने अशरफ को कहा कि आप जो सुपारी ढूंढ रहे हैं, वह उनके पास उपलब्ध है. इसके बाद आरोपी ने अशरफ को कोटेशन भी भेजा. झांसे में आकर अशरफ ने 2 बोरी सुपारी का ऑर्डर दे दिया.

मांग के अनुसार आरोपी के कहने पर दिए गए आईसीआईसीआई बैंक खाते में 42,997 रुपये भी जमा कर दिए लेकिन आरोपी ने न सुपारी डिलीवर की और न ही रकम लौटाई. अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलते ही अशरफ ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.