नागपुर

Published: Aug 19, 2023 05:00 AM IST

NCPपटेल को 5 जिलों की जिम्मेदारी, NCP अजीत गुट हुआ सक्रिय

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. शरद पवार से अलग होकर शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने वाला अजीत पवार गुट अब पूरे राज्य में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रिय हो गया है. इस गुट के प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने प्रफुल पटेल सहित मंत्रियों को 36 जिलों में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी है.

प्रफुल पटेल को 5 जिलों भंडारा, गोंदिया, वर्धा, नागपुर व अमरावती जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं धर्मराव बाबा आत्राम को गड़चिरोली, चंद्रपुर, यवतमाल और दिलीप वलसे पाटिल को विदर्भ के 3 जिलों अकोला, वाशिम, बुलढाना के साथ ही छत्रपति संभाजीनगर की जिम्मेदारी दी गई है. आगामी चुनावों को लेकर यह गुट अपनी तैयारी में जुट गया है.