नागपुर

Published: Nov 04, 2023 02:14 AM IST

BribeNagpur News: 10,000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, सावनेर में ACB की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. रेत के ट्रैक्टर पर मामला दर्ज नहीं करने के एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए बड़ेगांव के पटवारी को सावनेर तहसील के सामने एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई.

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता वाकोडी, तह. सावनेर, जि. नागपुर निवासी के रेत के ट्रैक्टर पर मामला दर्ज नहीं करने के बदले आरोपी बड़ेगांव के पटवारी ललित वासुदेवराव बसवार (33) ने शिकायतकर्ता से बतौर रिश्वत 10,000 रुपये की मांग की. परंतु शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहते थे. उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो नागपुर से इसकी शिकायत की जिसके अनुसार एसीबी ने शुक्रवार को सावनेर तहसील कार्यालय के सामने जाल बिछाया.

जैसे ही आरोपी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत के पैसे स्वीकारे, एसीबी टीम ने उसे पैसे लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ सावनेर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच जारी है.