नागपुर

Published: Mar 15, 2024 10:02 AM IST

Maharashtra Petrol Diesel Priceमहाराष्ट्र में आज से सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां जानें आपके शहर में कितना कम हुआ रेट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
पेट्रोल-डीजल रेट (डिजाइन फोटो)

नागपुर: आये दिन बढ़ती महंगाई को लेकर लोग परेशान नजर आते है। ऐसे में अब महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए अच्छी खबर है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने ईंधन की कीमतों में कटौती का फैसला किया है। इसके मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2-2 रुपये की कटौती की गई है। इस बीच आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल (Maharashtra Petrol-Diesel Rate Today) की कीमतें कम होते ही तेल कंपनियों ने ईंधन की नई कीमतें जारी कर दी हैं। इस वजह से इसका सीधा असर महाराष्ट्र पर भी हुआ है, महाराष्ट्र में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई है। आइए यहां जानते है कहां है कितना रेट… 

मुंबई में आज की कीमतें 

तेल कंपनियों की ओर से जारी नए रेट के मुताबिक, आज सुबह 6 बजे से मुंबई में (Mumbai Petrol Diesel Price) पेट्रोल की नई कीमत 104.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.10 रुपये प्रति लीटर है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 94.92 रुपये और 87.62 रुपये प्रति लीटर हैं। 

पेट्रोल-डिजेल (फाइल फोटो)

2022 में कम हुए थे दाम 

ज्ञात हो कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने जुलाई 2022 में पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का फैसला किया था। पेट्रोल की कीमतें 5 रुपये और डीजल की कीमतें 3 रुपये प्रति लीटर कम हुईं। इस बीच अब जब ईंधन के दाम फिर से कम हो गए हैं तो आइए जानते हैं कि महाराष्ट्र के शहरों में कितने में मिलेगा पेट्रोल-डीजल..

महाराष्ट्र में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत?

मुंबई

मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 104.15 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 92.10 रुपये प्रति लीटर है। 

पुणे 

पुणे में आज पेट्रोल की कीमत 103.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.71 रुपये प्रति लीटर है।

नासिक

नासिक में आज पेट्रोल 104.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. डीजल 90.41 रुपये प्रति लीटर है। 

नागपुर

नागपुर में पेट्रोल की कीमत 104.04 रुपये और डीजल की कीमत 90.63 रुपये प्रति लीटर है।

छत्रपति संभाजी नगर

छत्रपति संभाजी नगर में पेट्रोल 105.21 रुपये पर बिक रहा है। डीजल 91.57 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। 

अहमदनगर 

अहमदनगर में पेट्रोल की कीमत 103.96 रुपये प्रति लीटर है। डीजल के दाम 91.41 रुपये प्रति लीटर हैं।