नागपुर

Published: Aug 02, 2021 01:21 AM IST

High Court Hearingआज से हाई कोर्ट में फिजिकल हियरिंग, नियमों का पालन कर उपस्थिति सुनिश्चित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. कोरोना महामारी की शुरुआत से ही लॉकडाउन की घोषणा के बाद हाई कोर्ट और अन्य अदालतों में ऑनलाइन सुनवाई की प्रक्रिया शुरू की गई थी. यहां तक कि केवल कुछ दिनों के लिए मिली छूट के बाद पुन: स्थिति ज्यों के त्यों रही. अब सोमवार से हाई कोर्ट और अन्य अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू होने जा रही है. जहां कोरोना नियमों का पालन कर उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि सोमवार से अनलॉक में भी कुछ छूट मिलने की संभावना जताई जा रही थी. किंतु केंद्र और राज्यों के बीच हुई बैठक के बाद फिलहाल राहत देने से इनकार किया गया. लेकिन हाई कोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू करने को लेकर लिए गए फैसले के अनुसार प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

हाल ही में हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता को कुछ वरिष्ठ वकीलों के नेतृत्व में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें फिजिकल हियरिंग शुरू करने की मांग की गई थी. मुख्य न्यायाधीश ने जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया था.