नागपुर

Published: Oct 27, 2022 11:39 PM IST

Placement 113 युवाओं का हुआ प्लेसमेंट, विभागीय रोजगार मेला में अनेक उद्यमियों ने लिया सहभाग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता विभागीय आयुक्तालय नागपुर और नागपुर यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विभागीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसमें विविध क्षेत्र के उद्यमियों ने उम्मीदवारों को उनकी योग्यतानुसार अवसर दिये. कुल 580 उम्मीदवारों से 113 का प्राथमिक चयन उद्यमियों द्वारा किया गया.

विभाग के उपायुक्त पी.वी. देशमाने ने अपील की कि बेरोजगार उम्मीदवार रोजगार प्राप्त करने के लिए खुद को स्किल्ड बनाएं व तकनीकी ज्ञान से अवगत हों. साथ ही रोजगार मेला से प्राप्त अवसर का लाभ लेते हुए भले ही छोटी नौकरी हो लेकिन रोजगार प्राप्त करें. प्लेसमेंट अधिकारी  भूषण महाजन भी उपस्थित थे.

मेले में कुल 16 कंपनियों ने भाग लिया. सफलतार्थ ज्योत वासुरकर, आशा कमलाकर, वरुण दरवाडे, शरद थोरात, नेहा डहाके, प्रीतम पोटुडे व संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने सहकार्य किया. मार्गदर्शन अधिकारी शैलेश भगत ने संचालन किया.