नागपुर

Published: Jun 06, 2021 02:09 AM IST

Fraudफर्जी दस्तावेजों से हड़पे प्लॉट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

नागपुर. फर्जी दस्तावेजों के जरिए 4 आरोपियों ने एक व्यक्ति के 2 प्लॉट हड़प लिए. जमीन पर अपना कब्जा जमाकर धोखाधड़ी की. पुलिस ने बाबुलबन निवासी राजकुमार नत्थू ताटे (62) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आरोपियों में मोहम्मद युसुफ, पटेल सादिक अली, सिराज अहमद अब्दुल बशीर और मुरलीधर निमजे का समावेश है.

राजकुमार ने कई वर्ष पहले मौजा दिघोरी में आदिवासी समाज उन्नति सहकारी गृह निर्माण संस्था के लेआउट में 38 अ और 39 अ नंबर का प्लॉट खरीदा था. यहां वे भविष्य में अपना मकान बनाने वाले थे. कई वर्षों तक उनका प्लॉट पर जाना नहीं हुआ. वर्ष 2012 से 2014 के बीच आरोपियों ने उनके प्लॉट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर आपस में खरीदी-बिक्री कर ली. प्लॉट पर अपना कब्जा जमा लिया. कुछ दिन पहले राजकुमार को इसका पता चला. उन्होंने वाठोड़ा पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.