नागपुर

Published: Sep 26, 2021 03:10 AM IST

Fraudफर्जी दस्तावेजों के जरिए बेचा प्लॉट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

नागपुर. दूसरे के प्लॉट अपना बताकर ठग ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए 1 व्यक्ति को 11 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पुलिस ने यशवंतनगर, अंबाझरी निवासी दोशांत दौलतराव नितनवरे (40) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आरोपी रघुजीनगर निवासी रमेश बबनराव ठाकरे बताया गया. रमेश ने अगस्त 2019 दोशांत को मौजा भामटी परिसर में 1 प्लॉट दिखाया.

यह प्लॉट खुदका होने की जानकारी दी और दस्तावेज भी दिखाए. 11 लाख रुपये में सौदा तय हुआ और रजिस्ट्री भी करवाई गई. बाद में दोशांत अपने प्लॉट की जांच करने गए तो पता चला कि जमीन के मूल मालिक बाबूराव चंपतराव कराडे है.

12 फरवरी 2002 को ही कराडे ने यह प्लॉट जयश्री सहारे नामक महिला को बेच दिया था. दोशांत ने रमेश द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच की तो फर्जी होने का पता चला. उन्होंने मामले की शिकायत एमआईडीसी पुलिस से की. पुलिस ने धोखाड़ी की विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.