नागपुर

Published: Sep 05, 2023 12:22 AM IST

Cow smugglersगौ तस्करों पर पुलिस का छापा, 22 गौवंश की बच गई जान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo (File)

नागपुर. सदर पुलिस को जानकारी मिली थी कि गड्डीगोदाम के लाल स्कूल के पास कुछ कसाइयों ने गौवंश को निर्दयता से बंधक बना रखा है और उन्हें काटने की तैयारी में हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और 22 गौवंश की जान बचा ली.

पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. आरोपियों में चूड़ीवाली गली, गड्डीगोदाम निवासी मोहम्मद शाहिद जानी हुसैन कुरैशी (38) और मोहम्मद शोयब अब्दुल गफ्फूर कुरैशी (40) का समावेश है. सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर संजय मेंढे और उनकी टीम ने छापेमारी की. गली नंबर 1 में स्थित एक घर में 13 और गली नंबर 3 में 9 गौवंश मिले.

मवेशियों को बेरहमी से छोटे से कमरे में बंधक बनाया गया था. न तो उनके चारे की व्यवस्था थी और न ही पानी की. जांच करने पर शोयब और शाहिद द्वारा गौवंश को बंधक बनाए जाने का पता चला. पुलिस ने दोनों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी.