नागपुर

Published: Dec 22, 2020 03:44 AM IST

नागपुरनाइट कर्फ्यू के लिए पुलिस ने कसी कमर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा मंगलवार रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू की घोषणा करने के बाद प्रशासन काम पर जुट गया है. इस संबंध में सीपी अमितेश कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल सरकार द्वारा कोई अध्यादेश जारी नहीं किया गया है. सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार पुलिस का बंदोबस्त होगा. बहरहाल हमने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. घोषणा के बाद नाइट कर्फ्यू लगना तय है. इससे साफ है कि रात 11 बजे के बाद कोई नागरिक अपने घर से नहीं निकलेगा. जो लोग घर से बाहर निकलेंगे उनकी जांच की जाएगी. यदि कोई अकारण बाहर घूमता मिला तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

बताया जाता है कि सीपी ने शहर के सभी आला अधिकारियों को नाइट कर्फ्यू के लिए तैयारी करने को कहा है. इस संबंध में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक हो सकती है. इस बैठक में ही बंदोबस्त की व्यूहरचना तैयार की जाएगी. रात के वक्त शहरभर में पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ ही मुख्य रास्तों पर पुलिस डटी रहेगी. बाहरी जिलों से शहर में आने वाले वाहनों की भी जांच की जाएगी.