नागपुर

Published: Oct 16, 2022 12:06 AM IST

Deathड्यूटी पर पुलिसकर्मी को आया अटैक, उपचार के दौरान हुई मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. गणेशपेठ थाना की डिटेक्शन ब्रांच में कार्यरत एक पुलिसकर्मी को ड्यूटी के समय ही अटैक आ गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक हेड कांस्टेबल राजेश श्रीकांत चिमोटे (51) बताया गया. राजेश गणेशपेठ थाने की डीबी टीम में काम करते थे. शुक्रवार को उनकी नाइट ड्यूटी थी. रात 3 बजे के दौरान अचानक उनकी छाती में दर्द शुरू हुआ.

गैस की वजह से परेशानी होगी यह सोचकर राजेश ने ध्यान नहीं दिया. रातभर बेचैनी होती रही. सुबह 8 बजे के दौरान निजी अस्पताल के डॉक्टर से संपर्क किया. वहां ईसीजी में काफी बदलाव दिखाई दिए. तुरंत उन्हें हार्ट अस्पताल में भर्ती किया गया.

एंजियोग्राफी में तीनों धमनियां पूरी ब्लॉक होने का पता चला. डॉक्टर को एंजियोप्लास्टी का भी मौका नहीं मिला. 4 बजे के दौरान उनकी मौत हो गई. गणेशपेठ के थानेदार भारत क्षीरसागर और साथी खुद अस्पताल में मौजूद रहे. राजेश को 2 बेटियां हैं.