नागपुर

Published: Dec 23, 2023 02:38 AM IST

Property Tax Nagpur News: मालमत्ता बकाया: 71 संपत्ति जब्त, 28.80 लाख रुपये कर बकाया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

नागपुर. मालमत्ता बकाया कर के खिलाफ नागपुर महानगरपालिका द्वारा सख्ती बरती जा रही है. शुक्रवार को मनपा के लकड़गंज जोन क्र. 08 के अंतर्गत संपत्ति कर की बकाया राशि की वसूली हेतु जब्ती कार्रवाई की गई. इस दौरान 28,80,000 रुपये की बकाया कर राशि की वसूली के लिए वारंट कार्रवाई की गई और कुल 71 संपत्तियों को जब्त कर लिया गया.

एनएमसी द्वारा उपरोक्त संपत्तियों के मालिकों को चेतावनी दी गई है कि बकाया राशि का भुगतान 7 दिनों के भीतर किया जाना चाहिए. अन्यथा उक्त संपत्ति को बकाया कर की वसूली के लिए नीलाम किया जाएगा. साथ ही ज़ोन के अन्य संपत्ति मालिकों से अपील की गई कि जब्ती कार्रवाई से बचने के लिए बकाया संपत्ति कर का भुगतान तुरंत करें.

मनपा अतिरिक्त आयुक्त आचल गोयल के निर्देशानुसार जोन के सहायक आयुक्त गणेश राठोड़ के मार्गदर्शन में सहायक अधीक्षक रोशन अहिरे, कर निरीक्षक भूषण मोटघरे, मनीष तायवाडे, लालप्पा खान, राकेश सहारे, कर संग्राहक आशिष हिंगणेकर, राज साग्रतवार ने कार्रवाई की.