नागपुर

Published: Sep 17, 2023 12:24 AM IST

Illegal Liquor Sellerअवैध शराब विक्रेताओं पर छापेमारी, 6 गिरफ्तार, 1.41 लाख की शराब जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. पोला और मारबत के चलते शहर में शराब बंदी होने के कारण अवैध शराब विक्रेताओं ने बड़े पैमाने पर शराब जमा कर रखी थी. यशोधरानगर पुलिस ने शुक्रवार को अभियान चलाया. 6 विक्रेताओं के ठिकानों पर छापेमारी करके भारी मात्रा में शराब पकड़ी.

पकड़े गए आरोपियों में यशोधरानगर निवासी सरोज आनंद बोरकर (52), राहुल मधुकर साखरे (38), बिनाकी मंगलवारी निवासी गोविंदा रघुनाथ निखारे (40), धम्मानंदनगर निवासी ममता किशोर बघेले (53), भीमवाड़ी, पीली नदी निवासी भागवत रामा राऊत (58) और प्रवेशनगर निवासी नीतेश सुभाष झाड़े (27) का समावेश हैं. ड्राय डे का फायदा उठाकर थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेता सक्रिय हो जाते है. इसीलिए शुक्रवार की सुबह 6 बजे से ही पुलिस ने सभी स्लम इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी.

कई जगहों पर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा, लेकिन उपरोक्त आरोपियों के ठिकानों पर देसी, विदेशी और महुआ शराब बरामद हुई. कुल 1.41 लाख रुपये का माल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया.

इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर भेदोड़कर, एपीआई विलास मोटे, योगेश महाजन, पीएसआई सचिन भालेराव, वाकड़े, हेड कांस्टेबल श्याम कड़ू, कांस्टेबल अमोल आप्तुरकर, रोहित रामटेके, नारायण कोहचाड़े, अमित ठाकुर, रोशन जायसवाल, मयूर गवई और सागर जायसवाल ने कार्रवाई को अंजाम दिया.