नागपुर

Published: Mar 28, 2024 01:04 PM IST

Rashmi Barveरामटेक में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, रश्मी बर्वे का जाति सत्यापन प्रमाणपत्र रद्द

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

रामटेक: रामटेक लोक सभा सीट (Ramtek Lok Sabha Seat) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल यंहा लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है।सामने आई बड़ी खबर के मुताबिक, रामटेक लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रश्मि बर्वे (Rashmi Barve) का जाति सत्यापन प्रमाणपत्र रद्द (caste verification certificate canceled) कर दिया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि महाविकास अघाड़ी की आधिकारिक उम्मीदवार के तौर पर रश्मी बर्वे ने रामटेक से लोकसभा के लिए पर्चा भरा। अब उनका जाति सत्यापन प्रमाणपत्र रद्द होने से कांग्रेस के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी होने की आशंका है।

गौरतलब हो कि विपक्ष का आरोप था कि रश्मि बर्वे का जाति सत्यापन प्रमाणपत्र फर्जी है। इस संबंध में हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी। मंगलवार (26 तारीख) को कोर्ट ने इस पर सुनवाई की और रश्मि बर्वे को राहत भी दी। हालांकि, आज जाति पंजीयन समिति ने उनका प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।