नागपुर

Published: May 30, 2023 03:34 AM IST

RTE AdmissionRTE: 27.3 किमी दूर की स्कूल में प्रवेश, नियमों की सरेआम अनदेखी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

नागपुर. सभी को शिक्षा का अधिकार (आरटीई) की प्रवेश प्रक्रिया में धांधली थमने का नाम नहीं ले रही है. नियमानुसार घर से 1-3 किमी दूरी वाले स्कूल में प्रवेश दिया जाता है लेकिन हुड़केश्वर में रहने वाले एक बच्चे का भारतीय विद्या भवन आष्टी में नंबर लगा है यानी घर से 27.3 किमी दूरी पर छात्र को प्रवेश मिल गया.

दरअसल आरटीई की प्रक्रिया में एनआईसी द्वारा लॉटरी निकाली जाती है जबकि सेटिंगबाज अब इसमें भी जुगाड़ रहे हैं. नागपुर पंचायत समिति द्वारा नियमों को ताक पर रखते हुए इस प्रवेश को निरस्त नहीं किया गया बल्कि प्रतीक्षा सूची में रखकर प्रवेश दिया गया.

आरटीई एक्शन कमेटी के अध्यक्ष मो. शाहिद शरीफ ने समिति को ही बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही शिक्षाधिकारी से मामले कि शिकायत की गई है. यदि विभाग द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई गई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की भी चेतावनी दी है.