नागपुर

Published: May 20, 2022 02:51 AM IST

RTERTE : आज से प्रतीक्षा सूची वालों को प्रवेश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. सभी को शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के अंतर्गत 25 फीसदी सीटों पर प्रवेश का पहला राउंड पूरा हो गया. जिले के स्कूलों में अब भी कुल 1,940 सीटें खाली हैं. इन सीटों पर प्रवेश के लिए सूची जारी की जाएगी. प्रतीक्षा सूची में शामिल बच्चों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसकी शुरुआत 20 मई से होने जा रही है. अब तक 4,166 बच्चों को प्रवेश दिए गए हैं.

जिले की 663 स्कूलों में 6,186 सीटें उपलब्ध हुई हैं. इन सीटों के लिए कुल 31,411 पालकों ने आवेदन किया था. पहले ड्रा में 6,106 बच्चों का चयन किया गया. अब प्रतीक्षा सूची के प्रवेश 27 मई तक दिए जाएंगे. आरटीई एक्शन कमेटी के अध्यक्ष मो. शाहिद शरीफ ने बताया कि पिछले वर्ष आरटीई की अनेक सीटें खाली गई थीं.

इस वजह से जब तक सभी सीटें नहीं भर जातीं तब तक प्रक्रिया जारी रखी जानी चाहिए. भले ही शिक्षा विभाग द्वारा समयावधि खत्म कर दी गई हो लेकिन पात्र छात्रों को प्रवेश दिया जाना चाहिए. आरटीई की सीटें खाली रहने पर शिक्षा का उद्देश्य पूरा नहीं होगा.