नागपुर

Published: Feb 28, 2021 02:35 AM IST

आरटीई प्रवेशआरटीई : 3 मार्च से रजिस्ट्रेशन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. आरटीई प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत आनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरूआत 3 से 21 मार्च किया जाएगा. पालक वेबसाइट http://student.maharashtra.gov.in पर पंजीयन कर सकते हैं. इस बार जिले की 650 स्कूलों में 5286 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा. गत वर्ष की तुलना में इस बार सीटें कम हुई है.

पिछले वर्ष कुल सीटें 6685 उपलब्ध हुई थी. इसके लिए 31000 पालकों ने आवेदन किया था. इस हालत में अनेक पालकों को मनपसंद स्कूल नहीं मिल सकी थी. इस वजह से भी कई पालकों ने आरटीई प्रवेश से बाहर होकर अन्य स्कूलों में प्रवेश कराया था.

पिछले वर्ष के प्रवेश में अनेक खामियां भी सामने आई. कई पालकों ने न केवल आय प्रमाण पत्र बोगस तरीके से बनाया, बल्कि किरायेदार का भी झूठा प्रमाण पत्र तैयार किया था.यही वजह है कि इस बार प्रशासन दस्तावेजों की जांच-पड़ताल को सख्त करने वाला है. यही वजह है कि कई बोगस तरीके से प्रवेश पाने वालों की दाल नहीं गलेगी. आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसदी सीटों पर प्रवेश दिया जाता है. इससे निर्धन व जरुरतमंद छात्रों को अच्छी शिक्षा हासिल करने का अवसर उपलब्ध हो सका है.