नागपुर

Published: Jun 04, 2021 02:08 AM IST

Tigress2 शावकों के साथ दिखी मादा बाघ की तलाश जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

उमरेड. उमरेड दक्षिण वन परिक्षेत्र के तहत चारगांव राउंड अंतर्गत चारगांव फॉरेस्ट बिट के चिखलापार तथा बेसूरग्राम परिसर में रमेश डुंभरे के बांबू वन में मंगलवार को सुबह 2 शावकों के साथ एक मादा बाघ को देखा गया था. इसकी जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ लग गई. दक्षिण वन परिक्षेत्र के वन्य कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर बाघों की तलाश शुरू की. लोगों को उस जगह से हटाकर उस क्षेत्र को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद क्षेत्र में 2 कैमरा ट्रैप लगाए गए लेकिन इसमें केवल एक ही शावक का फोटो आया.

बुधवार को दोपहर से मादा बाघ अपने दोनों शावकों के साथ घटनास्थल से चली गई. बाघों को सबसे पहले बाबाराव राऊत ने देखा. इसके बाद उसने खेत मालिक और पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों की इसकी सूचना दी. वन विभाग के कर्मचारियों ने क्षेत्र में भ्रमण कर बाघ को खोजने की कोशिश की. लेकिन बारिश होने की वजह से उनके पंजे के निशान भी नहीं मिले. उमरेड दक्षिण वन परिक्षेत्र अधिकारी वैष्णवी झरे ने बताया कि बाघ की उम्र 5 से 6 साल बताई जा रही है. वहीं बाघ के दोनों शावक करीब डेढ़ साल के ऊपर के होंगे. सभी की तलाश जारी है.