नागपुर

Published: Feb 13, 2022 02:57 AM IST

Leopardतेंदुए के अंगों के साथ पकड़ा तस्कर; नागपुर-भंडारा वन विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

उमरेड (सं.). नागपुर वन विभाग की टीम को भंडारा वन विभाग के पवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत मौजा सावली में तेंदुए के अंगों की तस्करी किए जाने की गुप्त सूचना मिली. इसके आधार पर नागपुर वन विभाग अंतर्गत विशेष पथक गठित कर भंडारा वन विभाग के पथक के साथ जाल बिछाकर तस्कर को रंगेहाथ दबोचा गया. आरोपी के पास से भारी मात्रा में तेंदुए के अवशेष मिले.

पकड़ा गया तस्कर रंगनाथ शंकर माथेरे (35) मौजा तोरगांव पुलिस स्टेशन मौसी तहसील ब्रम्हपुरी जिला चंद्रपुर का निवासी है. उसके पास से तेंदुए के मूंछ के 21 बाल, 13 नाखून व 12 दांत बरामद किये गये. उसके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विविध धारओं के तहत वन अपराध दर्ज किया गया.

यह कार्रवाई नागपुर प्रादेशिक वनवृत्त मुख्य वन संरक्षक सुरेंद्र वाढ़ई, नागपुर वन विभाग उप वनसंरक्षक डॉ. भारत सिंह हाडा, भंडारा प्रादेशिक वन विभाग उप वनसंरक्षक कुलराज सिंह के मार्गदर्शन में सहायक वन संरक्षक नरेंद्र चांदेवार के आदेश पर सहायक वन संरक्षक यशवंत नागुलवार, साकेत शेंडे, बूटीबोरी वन परिक्षेत्र अधिकारी लहू ठोकल, पवनी वन परिक्षेत्र अधिकारी कु. कोमल जाधव, नीलेश तवले, सुधीर कुलरकर, विनोद शेंडे, गणेश जाधव, दिनेश वडवल एवं भंडारा वन विभाग के पवनी वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से की. मामले की जांच भंडारा वन विभाग के सहायक वन संरक्षक यशवंत नागुलवार कर रहे हैं.