नागपुर

Published: Aug 20, 2022 03:22 AM IST

Vegetables Price200 रुपये प्रतिकिलो बिकी पालक, त्योहार पर महंगाई डायन ने बढ़ाई मुश्किल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. बारिश और लोकल से आवक नहीं होने के कारण मार्केट में डिमांड से कम सब्जी की आवक हो रही हैं. इसके चलते सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. भाव बढ़े होने के कारण चिल्लर मार्केट में एक भी सब्जी ऐसी नहीं है कि जो 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो से नीचे चल रही हो. इस कारण सब्जी लेने वालों के पसीने छूट रहे हैं. महंगाई से त्योहार भी अछूते नहीं रहे.

किसी भी त्योहार में सबसे अधिक डिमांड वाली पालक इस समय बहुत अधिक भाव खा रही है. 100 रुपये प्रतिकिलो की रेंज में चलने वाली पालक शुक्रवार को 200 रुपये प्रतिकिलो के ऊपर चल रही थी. इससे घर-घर में आयोजन करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कुछ दिनों पहले 10 से 15 रुपये प्रतिकिलो पर आ चुका टमाटर फिर से एक बार 30 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गया है.

डिमांड से कम आवक

व्यापारियों के अनुसार मार्केट में डिमांड से कम सब्जियों की आवक हो रही है. सीजन में जहां सब्जियों की दोनों मार्केट को मिलाकर 500 से 600 गाड़ियां की आवक होती हैं, वहीं अभी 200 से 250 ही गाड़ियों की ही आवक हो रही है. इसके चलते हर एक सब्जी के भाव बढ़े हुए हैं. हर तरफ हो रही बारिश और लोकल से आवक नहीं होने के कारण आवक पर असर पड़ रहा है. लोकल की आवक अक्टूबर तक शुरू होने की संभावना है. जैसे ही लोकल से आवक शुरू होगी, वैसे ही सब्जियों के भाव उतरने शुरू हो जायेंगे. जो पत्ता गोभी 40 रुपये प्रतिकिलो मिल जाया करती थी, वह अभी दुगुनी महंगी होकर 80 रुपये प्रतिकिलो मिल रही है. वहीं फूल गोभी तो सीधे 120 रुपये प्रतिकिलो बताई जा रही है. 10 रुपये प्रतिकिलो मिलने वाला बैंगन भी इस समय 60 रुपये प्रतिकिलो चल रहा है. परबल 120 रुपये प्रतिकिलो से ऊपर चल रहा है. चवलाई फल्ली भी 80 रुपये प्रतिकिलो चल रही है. 

30 रुपये पर पहुंची प्याज

कुछ दिनों पहले तक 20 रुपये प्रतिकिलो मिल रही प्याज अब 30 से 40 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है. सरकार जहां दावा कर रही है कि प्याज के दाम बढ़ने नहीं दिये जायेंगे, वहीं इसके भाव धीरे-धीरे सुलगते जा रहे हैं. खराब क्वालिटी के प्याज के भाव 25 रुपये प्रतिकिलो तक बताये जा रहे हैं. व्यापारियों के अनुसार बारिश के कारण प्याज की क्वालिटी खराब होने से प्याज के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. आलू 30 रुपये प्रतिकिलो पर बना हुआ है.

सब्जियों के दाम (रु. प्रति किलो)

सब्जी  चिल्लर मार्केट

हरा धनिया  160

टमाटर  30

बैंगन 60

करेला 80

पत्ता गोभी 80

फूल गोभी 30 80

गवार 80

शिमला मिर्च 100

कुम्हड़ा 60

भिंडी 60

चवलाई फल्ली 80

पालक 200