नागपुर

Published: Nov 20, 2021 01:48 AM IST

MSRTC Strikeएसटी: 50 कर्मियों को सेवा समाप्ति का नोटीस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. विलीनीकरण की मांग को लेकर पिछले 13 दिनों से हड़ताल कर रहे एसटी कर्मचारियों के निलंबन का सिलसिला जारी है. इस बीच नागपुर विभाग के 90 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर काम पर लौटने के निर्देश दिये गये. वहीं 50 अस्थायी कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया. एसटी कर्मचारियों की मांग पर सरकार द्वारा अब तक कोई भी निर्णय नहीं लिये जाने से नाराजगी का माहौल है.

एसटी के गणेशपेठ, घाटरोड, इमामवाडा डिपो सहित विभाग के 129 कर्मचारियों पर अब तक निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है. हड़ताल की वजह से एसटी को हर दिन 48 लाख का नुकसान हो रहा है. कोरोना काल में कई महीनों तक बंद रहने के कारण पहले से ही महामंडल घाटे में चल रहा था. अब हडताल ने पुन: मुश्किलें बढ़ा दी है. एसटी की आय 290 करोड़ है. वहीं वेतन पर 390 करोड़ खर्च किये जाते हैं. इसके अलावा ईंधन पर 292 करोड़ का खर्च आता है. अबमहामंडल द्वारा महंगाई और मकान किराया में वृद्धी किये जाने से खर्च में भी बढौतरी हो जाएगी.