नागपुर

Published: Feb 01, 2023 11:49 PM IST

Stray Cattleयातायात में बाधा डाल रहे आवारा मवेशी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. शहर में इन दिनों विभिन्न मार्गों पर दिनभर भटकते आवारा मवेशी न केवल यातायात में बाधक बन रहे हैं बल्कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. यह पशु अक्सर मुख्य सड़कों पर समूह के रूप में इधर-उधर चारे की तलाश में भटकते नजर आते हैं अथवा कई बार सड़क पर ही झुंड बनाकर बैठ जाते हैं.

इसके कारण दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है लेकिन इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं होने के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है. दिन के समय मार्गों पर हमेशा व्यस्त यातायात रहने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. कई बार छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. अपने पशुओं को सड़क पर खुले छोड़ देने वाले नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से  की गई है. साथ ही आवारा पशुओं का बंदोबस्त करने का आग्रह भी किया गया है.