नागपुर

Published: Jan 10, 2024 11:37 PM IST

Sunil KedarNagpur News: जश्न के बीच केदार का जंगी स्वागत, जेल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़; घर तक निकाला गया जुलूस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

नागपुर. एनडीसीसी बैंक घोटाले में उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद सुनील केदार बुधवार को सुबह जेल से बाहर निकले. सुबह से ही जेल के बाहर उनके जंगी स्वागत के लिए समर्थक उमड़ पड़े थे. आलम यह था कि दोनों ओर सैकड़ों वाहन खड़े थे और लोगों का हुजूम लगा था. बाहर आते ही समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया.

इस मौके पर समर्थकों ने रैली निकालकर खुशी का इजहार किया. उनके समर्थन में जिस प्रकार से समर्थक उमड़े उससे यह साबित हो गया कि केदार जमीन से जुड़े नेता हैं और लोग उन्हें गले लगाने के लिए बेताब हैं. स्वागत करने का सिलसिला घंटों चलता रहा. जेल और नीरी की ओर वाहनों की कतार लगी रही. आईटीआई जाने वाला मार्ग भी पूरी तरह से वाहनों से भरा पड़ा था. हजारों की संख्या में समर्थक दूर-दूर से आए हुए थे. 

बीजेपी नेताओं के घर के सामने फोड़े पटाखे

सुनील केदार को जेल ले जाने के बाद समर्थकों में काफी गुस्सा था. समर्थक यह भी प्रतिक्रिया दे रहे थे कि यह साजिश राजनीतिक बदले की भावना से रची गयी है. जैसे ही वे जेल से रिहा हुए तो उनके समर्थकों ने बीजेपी नेताओं के घर के सामने पटाखे फोड़े और खुशी मनाई.