नागपुर

Published: May 21, 2023 12:58 AM IST

Maharashtra Politicsसरकार की योजनाओं को गांवों तक पहुंचाएं, भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में डिप्टी सीएम ने कहा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

हिंगना. केंद्र की तरह राज्य में भी गतिशील भाजपा-शिवसेना सरकार है. पिछले 9 महीनों में किसानों, मजदूरों और आम नागरिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं. इन सभी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना सभी का दायित्व है. यह बात हिंगना विधानसभा क्षेत्र के वानाडोंगरी स्थित महाराजा सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में उपमुख्यमंत्री और जिला पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कही.  उन्होंने कहा कि अगर भाजपा का हर कार्यकर्ता वैज्ञानिक तरीके से काम करेगा तो वे कोई चुनाव नहीं हारेंगे.

इस अवसर पर सांसद कृपाल तुमाने, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, समीर मेघे, टेकचंद सावरकर, सुधाकर कोहले, जिलाध्यक्ष अरविंद गजभिये, डॉ. राजीव पोद्दार, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष अंबादास उके, महिला आघाड़ी जिलाध्यक्ष संध्या गोतमारे, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आदर्श पटले, जिला परिषद नेता प्रतिपक्ष आतिश उमरे, जिप  सदस्य अर्चना गिरी, नीता वलके, अशोक धोटे, अनिल निदान, किशोर रेवतकर, अजय बोढारे, चरण सिंह ठाकुर, हिंगना की नगराध्यक्षा लता गौतम, बुट्टी बोरी नगराध्यक्ष बबलू गौतम, हिंगना नप के उपाध्यक्ष अजय बुधे, वानाडोंगरी के उपाध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, नितिन काले, नरेंद्र वाघ आदि उपस्थित थे. 

विकास में नहीं आएगी बाधा 

फडणवीस ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 लाख घर मिलेंगे जिनमें से 3 लाख घर पहले साल में बनने की उम्मीद है. इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार की कई योजनाओं की जानकारी दी.

इस मौके पर समीर मेघे ने कहा कि हिंगना विधानसभा क्षेत्र को महाविकास आघाड़ी सरकार के दौरान फंड नहीं मिल रहा था. इससे विकास कार्यों में देरी हुई लेकिन अब इस क्षेत्र के विकास में कोई बाधा नहीं आएगी. मैट्रो से लेकर हर सुविधा मौजूद मिलेगी.