नागपुर

Published: May 03, 2021 11:57 PM IST

तनावहिवरीनगर सब-स्टेशन में तनाव, बिजली गुल होने से भड़के लोग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. पूर्व नागपुर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति खंडित होने से नागरिकों में रोष फैल गया. बड़ी संख्या में लोग शिकायत लेकर हिवरीनगर सब-स्टेशन पहुंचे लेकिन कोई सही जानकारी देने वाला नहीं था. ऐसे में तनाव निर्माण हो गया. नंदनवन पुलिस मौके पर पहुंची और बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा. स्थानीय नागरिक ने बताया कि सोमवार रात 8.30 बजे से बिजली गुल हो गई. गर्मी में लोगों के बुरे हाल हो रहे थे.

बड़ी तकनीकी खराबी होने के कारण हिवरीनगर, हिवरी लेआउट, वाठोड़ा लेआउट, देशपांडेनगर और चान्दमारी से भांडेवाड़ी तक अंधेरा छा गया. फोन पर कोई उत्तर नहीं मिलने के कारण लोग शिकायत करने सब-स्टेशन पहुंचे. वहां आला अधिकारी तो नहीं थे. कर्मचारी भी सही जानकारी नहीं दे रहे थे. ऐसे में गुस्साए लोगों ने गालीगलौज शुरू कर दी. नंदनवन पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. बात नहीं बनने पर पुलिस ने कुछ लोगों पर लाठी भी बरसाई. देर रात तक तनाव का माहौल बना हुआ था.