नागपुर

Published: Apr 29, 2023 04:00 AM IST

Stamp paperस्टाम्प पेपर विक्रेताओं की मनमानी, विद्यार्थी व नागरिकों की मची है लूट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

नागपुर. स्टाम्प पेपर विक्रेताओं द्वारा निर्धारित रेट से अधिक कीमत वसूलने की शिकायतें मिल रही हैं. कुछ दिन पहले तो स्टाम्प की कालाबाजारी ही चल रही थी. कुछ वेंडर तो अपने घरों से ब्लैक में बिक्री कर रहे थे. कुछ नागरिकों ने शिकायत की है कि तहसील परिसर में वेंडर अधिक रकम वसूल रहे हैं.

फिलहाल विद्यार्थियों को विविध प्रमाण पत्र व एफिडेविड बनाने के लिए स्टाम्प की जरूरत पड़ रही है. उनकी भीड़ तहसील व जिलाधिकारी कार्यालय में परिसर में उमड़ रही है. इसका फायदा उठाते हुए विक्रेता 100 रुपये के 120 रुपये और 500 रुपये के स्टाम्प पेपर के 550 रुपये वसूल कर रहे हैं. एक नागरिक ने बताया कि विक्रेता खरीदार से उसका आधार क्रमांक पूछते हैं जो आधार नंबर बताते हैं उनसे 100 रुपये के स्टाम्प के लिए 10 रुपये अधिक मांग रहे हैं.

जिसने आधार नंबर नहीं बताया उससे 20 रुपये अधिक वसूल कर स्टाम्प दे रहे हैं. 500 रुपये के स्टाम्प पेपर के लिए 550 से 600 रुपये वसूला जा रहा है. नागरिकों ने संबंधित अधिकारियों से विक्रेताओं की मनमानी रोकने के लिए आकस्मिक जांच की मांग की है.