नागपुर

Published: Aug 07, 2020 02:59 AM IST

कोरोना वायरस संक्रमणमहापौर स्वयं आयसोलेशन में, कोरोना पाजिटिव के परिजन के सम्पर्क में आने से लिया फैसला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. कोरोना से निपटने के लिए न केवल मनपा प्रशासन बल्की सत्तापक्ष की ओर से भी गत अनेक दिनों से दिशा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जा रही है. यहां तक कि एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की अपील भी की गई. इसके बावजूद अब कोरोना पाजिटव परिवार के एक सदस्य के सम्पर्क में आने के चलते महापौर संदीप जोशी को ही स्वयं आयसोलेशन में जाने की नौबत आ गई है.

गुरूवार को एक ट्विट करके उन्होंने लोगों से यह जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि हालांकि उन्हें कोरोना की कोई बाधा तो नहीं हुई है, लेकिन एतियात और डाक्टरों की सलाह पर 7 दिन के लिए आयसोलेशन में जाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि जिस समय इस बात का खुलासा हुआ, उसके बाद से किसी व्यक्ति के सम्पर्क में नहीं आए. सतर्कता के लिए बुधवार की शाम 6 बजे के बाद जो भी सम्पर्क में आए हो, उन्हें भी स्वयं आयसोलेशन में जाने की सलाह दी.