नागपुर

Published: Mar 15, 2021 12:40 AM IST

Nagpur Weatherफिर होगी बारिश, बदलेगा मौसम, उमस ने किया परेशान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. 2 दिन पूर्व हुई बारिश के बाद अब सिटी में उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है. सण्डे को सुबह मौसम कुछ राहतभरा रहा, लेकिन दोपहर के समय उमस ने हलाकान किया. दिनभर धूप-छांव का मौसम बना रहा. बारिश के बाद निकली धूप के चलते उमस काफी बढ़ गई. मौसम विभाग ने फिर 2 दिनों बाद बारिश के संकेत दिए हैं. सण्डे को तापमान कम ही रहा. अधिकतम तापामान 35.1 डिसे दर्ज किया गया जो औसत से 0.7 डिग्री कम रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 19.0 डिसे रहा जो औसत से 0.3 डिग्री कम रहा. तापमान कम होने से देर शाम को जरूर उमस से राहत मिली. लोगों का पूरा दिन लॉकडाउन के कारण घरों के भीतर पंखों व कूलर के सामने ही बीता.

18 को बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 2 दिनों के बाद सिटी में फिर मौसम का मूड बदलेगा और बारिश हो सकती है. 15 व 16 मार्च को आंशिक बदली का मौसम बना रहेगा. 17 मार्च को धूप-छांव के साथ ही बदली व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 18 मार्च को तो 1-2 स्पैल की बारिश होने की संभावना विभाग ने जताई है. 19 और 20 मार्च को भी गरज व चमक के साथ बारिश हो सकती है और कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की संभावना है. इन दौरान सिटी का न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिसे और अधिकतम तापमान 35 से 38 डिसे के बीच बने रहने के आसार हैं.