नागपुर

Published: Jul 27, 2022 02:16 AM IST

Congress Protestयह BJP का कांग्रेस विरोधी षड्यंत्र, संविधान चौक पर काली पट्टी लगाकर कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बार-बार ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए तलब कर परेशान करने के खिलाफ शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरे के नेतृत्व में काली पट्टी लगाकर सत्याग्रह आंदोलन किया गया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विलासराव मुत्तेमवार ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी रही कांग्रेस को बदनाम करने का षड्यंत्र भाजपा कर रही है. सोनिया गांधी बड़ी पार्टी की अध्यक्ष हैं और उनकी उम्र 75 वर्ष है. ईडी उनके घर जाकर भी पूछताछ कर सकती है लेकिन उन्हें बार-बार तलब किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि झूठा केस बनाकर भाजपा बदनाम करने की साजिश कर रही है. कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड को 100 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था जो उसके कर्मचारियों के वेतन आदि के लिए थे. लेकिन बीजेपी 5,000 करोड़ के घोटाले की झूठी अफवाह फैलाकर कांग्रेस की बदनामी कर रही है. दरअसल बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकारें किसान, महंगाई, रोजगार, बाढ़ की समस्या सभी को संभालने में बुरी तरह फेल हो गई हैं. हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का दावा करने वाली केंद्र सरकार की नीतियों ने 16 करोड़ लोगों को बेरोजगार कर दिया है. 

विपक्षी पार्टियों को खत्म करने की साजिश

शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे ने कहा कि देश से पूरे विपक्ष को खत्म करने की साजिश मोदी-शाह सरकार की है. सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों द्वारा परेशान कर बीजेपी दूसरी विपक्षी पार्टियों को यह संदेश देना चाहती है कि अगर विरोध किया तो यही सबका हाल होगा. लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं. ठाकरे ने कहा कि जिन राज्यों में दूसरी पार्टियों की सरकारें अच्छी तरह से चल रही हैं उन्हें साजिशन तोड़फोड़ कर गिराने और भाजपा की सरकार बनाने का काम किया जा रहा है.

महाराष्ट्र में भी ऐसा ही किया गया. हम लोकतंत्र के खिलाफ किए जा रहे बीजेपी के इस  षड्यंत्र का तीव्र निषेध करते हैं. इस दौरान विशाल मुत्तेमवार, उमाकांत अग्निहोत्री, संजय महाकालकर, अतुल कोटेचा, अभिजीत वंजारी, प्रशांत धवड़, धरम पाटिल, त्रिशरण सहारे, शेख हुसैन, नंदा पराते, गिरीश पांडव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नैश नुसरत, रामगोविंद खोब्रागडे, प्रवीण आगरे, आनंद तिवारी, सरफराज खान, राजकुमार कमनानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. 

धमकियों से डरने वाले नहीं 

ग्रामीण कांग्रेस द्वारा भी सोनिया गांधी को परेशान करने के विरोध में ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुंदा राऊत के नेतृत्व में मोदी सरकार व ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. राऊत ने कहा कि ईडी, आईटी, सीबीआई के माध्यम से झूठे मामले बनाकर विपक्षी नेता को परेशान करने व डराने का जो प्रयास केंद्र की मोदी सरकार कर रही है उससे कोई डरने वाला नहीं है. लोकतंत्र का खून करने वाली भाजपा सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस को जो डराने का काम कर रही है, उसका मंसूबा पूरा नहीं होने वाला है. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ खड़ा है.

आंदोलन में भारती पाटिल, रेखा वरठी, ममता धोपटे, प्रकाश कोकाटे, शैलेश थोराने, अश्विन बैस, भीमराव कड़ू, दुर्योधन धोने, महेश चोखांद्रे, भीमराव लोखंडे, तेजस्विनी धुर्वे, वर्षा पिल्ले, किरण सिंग, प्रशांत केवटे, योगेश कुमकुमवार, लता कोहरे, मीनाक्षी पाटिल, अरुणा पगाडे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए.