नागपुर

Published: Jan 14, 2022 03:43 AM IST

Nagpur Flyoversआज बंद रहेंगे सभी फ्लाईओ‍वर, नायलॉन मांजे से पतंग उड़ाई तो होगी कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. हर वर्ष शहर में मकर संक्रांति हर्षोल्लास से मनाई जाती है. बड़े पैमाने पर पतंगबाज नायलॉन मांजे का उपयोग करते हैं और लोग जख्मी होते हैं. ज्यादातर हादसे फ्लाईओवर पर होते हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने शुक्रवार को दिनभर सभी फ्लाईओ‍वर पर आवाजाही बंद करने का निर्णय लिया है.

नायलॉन मांजा कितना घातक है इसके उदाहरण पहले भी देखने को मिले हैं. हर वर्ष दर्जनों लोग जख्मी होते हैं और कुछ की जान भी गई है. इसीलिए पुलिस विभाग ने नायलॉन मांजा बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी की है. 4 दर्जन मांजा विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया. इसके बावजूद युवा वर्ग नायलॉन मांजा खरीदकर पतंग उड़ाता है. इसीलिए शुक्रवार की सुबह 6 से शाम 6 बजे तक शहर के सभी 12 फ्लाईओवर बंद रखे जाएंगे.

सीपी अमितेश कुमार और ज्वाइंट सीपी अस्वती दोरजे ने नागरिकों और विशेषतौर पर युवा वर्ग से अपील की है कि पतंग उड़ाते समय नायलॉन मांजे का उपयोग न करें. इससे किसी की जान भी जा सकती है. सभी थानेदारों को अपने इलाके में गश्त बढ़ाने और नायलॉन मांजे से पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.