नागपुर

Published: Jun 06, 2022 02:14 AM IST

Tomatoसलाद, सब्जी और तरी पोहे से टमाटर गायब, 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंचे दाम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. आवक कम और मांग ज्यादा होने से टमाटर के दाम खुदरा बाजार में 70-80 रुपये प्रति किलो हो गये हैं. शहर में प्रचलित नाश्ता तरी पोहे से भी टमाटर गायब हो चुके हैं. इतना ही नहीं अब सलाद और सब्जियों से भी यह नदारद है. प्रमुख सब्जी बाजार महात्मा फुले मार्केट और कलमना मार्केट में इस समय औसत से कम आवक होने से दाम में उछाल आया है. अभी जयपुर, बरेली और छिंदवाड़ा से ही आवक हो रही है.

दूसरे सप्ताह भी तेजी जारी

विदर्भ में नाशिक, संगमनेर, बेंगलुरू और लोकल सें भी टमाटर आते थे. यह आवक बंद होने से भाव में उछाल जारी है. पिछले सप्ताह की तुलना में टमाटर के भाव में तेजी है. जहां अन्य सब्जियों के भाव स्थिर होने से लोगों को थोड़ी दिलासा मिल रही है पर गर्मी में टमाटर लोगों को लाल कर रहा है. लोकल सप्लाई शुरू होने तक भाव में तेजी रहने की संभावना है.