नागपुर

Published: May 09, 2022 01:53 AM IST

Street Lights Demandइलेक्ट्रिक पोल पर लगाईं मशालें, स्ट्रीट लाइट के लिए गोरेवाड़ा की जनता का अनोखा प्रदर्शन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. पानी के बाद स्ट्रीट लाइट की लड़ाई लड़ रहे गोरेवाड़ा के लोगों ने रविवार शाम इलेक्ट्रिक पोल पर मशाल जलाकर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. यहां महानगरपालिका द्वारा 11 इलेक्ट्रिक पोल पर एलईडी लाइट नहीं लगाये और काम बंद कर दिया. इससे पहले सभी नये पोल पर बल्ब लगाये जा चुके हैं.

गोरेवाड़ा मेन रोड का यह हिस्सा शाम 6 बजे से ही घोर अंधेरे में डूब जाता है. ऐसे में परिसर के करीब 3,000 से ज्यादा नागरिक मनपा की इस कार्यप्रणाली को अपने साथ सौतेला व्यवहार मान रहे हैं.

इस दौरान मौजूद स्थानीय लोगों ने कहा कि संबंधित विभाग केवल पोल लगाकर चला गया और अब हमें चिढ़ा रहा है. अंधेरे में मेन रोड के गड्ढों और जंगली जानवरों से बचने लिए हमें मजबूरन इन पोल पर मशाल जलाकर उजाला करना पड़ रहा है. हमें उम्मीद है कि 21वीं सदी की मनपा हमें मशाल की इस रोशनी से निकालकर एलईडी लाइट की रोशनी में रास्ता पार करायेगी.

सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि जल्द से जल्द बचे हुए 11 इलेक्ट्रिक पोल पर एलईडी लाइट नहीं लगाई गई तो संबंधित विभाग में मशाल आंदोलन तय है.