नागपुर

Published: Nov 07, 2022 02:53 AM IST

Krishi Pumpकृषि पंपों को अखंडित बिजली आपूर्ति, महावितरण के HVDS प्रकल्प को वर्ल्ड एशियन डेवलपमेंट बैंक ने सराहा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. महावितरण द्वारा एचवीडीएस प्रकल्प के माध्यम से किसानों को अखंडित बिजली आपूर्ति की जा रही है. इस योजना का अमल अबाधित तौर पर हो रहा है जिसकी सराहना वर्ल्ड एशियन डेवलपमेंट बैंक के संचालकों द्वारा की गई. बैंक की आर्थिक मदद से एचवीडीएस योजना के माध्यम से कृषि पंपों को गुणवत्तापूर्ण व अबाधित बिजली दी जाती है.

इस योजना की समीक्षा करने व जायजा लेने बैंक संचालक की टीम आई थी जिसमें कार्यकारी संचालक समीर कुमार खरे, चांतेल वोन्ग, सुरेगिओ लुगरेसी, बौडीकफेंग चांसावत, ताकाहिरो यासूई का समावेश था. टीम ने कलमेश्वर तहसील के सावंगी गांव में भेंट देकर योजना के लाभार्थी किसानों से संवाद भी साधा.

बैंक के ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ प्रकल्प व्यवस्थापक ज्योतिर्मय बैनर्जी ने इस दौरे का संयोजन किया था. महावितरण के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी ने योजना की जानकारी दी. जिलाधिकारी विपिन इटनकर, मुख्य अभियंता दिलीप दोडके, अधीक्षक अभियंता अविनाश सहारे, मुंबई मुख्यालय के कार्यकारी अभियंता बांगर, सावनेर के दीपाली माडेलवर, राजेंद्र गिरि, जयंत ठाकरे, पंकज होनाडे, स्वाति पडलमवार व अमित बागवे उपस्थित थे.